उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कौशांबी में निर्दलीय सभासद प्रत्याशी ने कस्बे के लोगों को दी धमकी, कहा- हारने के बाद देख लेंगे

By

Published : May 8, 2023, 10:31 PM IST

मंझनपुर नगर पालिका परिषद में एक वार्ड के निर्दलीय प्रत्याशी हार के डर से लोगों को धमकी दे रहा है. इस मामले में पीड़ितों ने मंझनपुर थाने में निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ लिखित तहरीर दी है.

मंझनपुर
मंझनपुर

कौशांबी: मंझनपुर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 22 के निर्दलीय सभासद उम्मीदवार ने कस्बे के लोगों को धमकी दी है. निर्दलीय प्रत्याशी पर लोगों के घरों में घुसकर गाली गलौच और मारपीट करने की कोशिश करने का आरोप है. पीड़ितों ने मंझनपुर थाने में इस मामले की शिकायत की है. पुलिस पीड़ितों की तहरीर पर जांच पड़ताल कर रही है.

मंझनपुर नगर पालिका परिषद के निकाय चुनाव मे मतदान के 4 दिन बीच चुके हैं. निकाय क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 विरंगना दुर्गा भाभी पुरम (भड़ेसर) के लोगों ने मंझनपुर थाना पुलिस में लिखित शिकायत दी है. आरोप है कि वार्ड नंबर 22 के निर्दल प्रत्याशी शनि पाल कस्बे के लोगों पर वोट न देने का आरोप लगाकर गाली-गलौच कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं. इतना ही नहीं मारपीट कर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी है.

पीड़ित महिला कंचन देवी ने बताया कि कस्बे के सभासद प्रत्याशी शनि पाल ने सभासद का चुनाव लड़ा था. चुनाव में हार देख निर्दलीय प्रत्याशी लोगों को धमका रहा है और गाली गलौज कर रहा है. पीड़ित अमरेश कुमार ने बताया कि प्रत्याशी हार से डरा हुआ है. जिससे परेशान होकर उन सभी के साथ मारपीट और गाली-गलौच कर रहा है. साथ ही फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है.

इसी तरह मंझनपुर थाना पुलिस में कस्बे के 24 से अधिक लोगों ने तहरीर लेकर कार्रवाई की मांग की है. मंझनपुर थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने निर्दलीय सभासद प्रत्याशी शनि पाल पर धमकाने का आरोप लगाया है. इस मामले में तहरीर पर कस्बा इंचार्ज से जांच कराई जा रही है. जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- केशव प्रसाद मौर्य बोले, सपा-बसपा और कांग्रेस इस समय आईसीयू में हैं, इन्हें ऑक्सीजन देने की आवशयकता नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details