कौशाम्बी:सुबह दस बजे जिलाधिकारी ने ओपीडी की पड़ताल की तो कुछ डॉक्टर अपने कक्ष में बैठे मरीज का इलाज करते दिखे. इसके अलावा ज्यादातर डॉक्टर अपने कक्ष से नदारद मिले. इतना ही नहीं मरीजों को बाहर से दवाई लिखने की भी शिकायत जिलाधिकारी को मिली. जिलाधिकारी ने अनुपस्थिति डॉक्टरों का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.
कौशाम्बी: डीएम के निरीक्षण में जिला अस्पताल के कई डॉक्टर अनुपस्थित, नोटिस जारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के साथ ही डॉक्टरों को समय पर अस्पताल में बैठने और उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. जिला अस्पताल कौशांबी के डॉक्टरों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. जिलाधिकारी के निरीक्षण में अनुपस्थिति डॉक्टरों का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी कर दिया है.
डीएम के निरीक्षण में जिला अस्पताल के कई डॉक्टर अनुपस्थित.
जिलाधिकारी का अस्पताल का निरीक्षण-
- कौशांबी जिला अस्पताल के डाक्टर व कर्मचारियों की लापरवाही पर लगाम नहीं लग रहा है.
- मौसम बदलने की वजह से बड़ी संख्या में बीमार अस्पताल पहुंच रहे हैं.
- जिला अस्पताल से ज्यादा तक डॉक्टर गायब थे.
- दस बजे तक डॉक्टर अस्पताल नहीं पहुंचे.
- जिला अस्पताल का निरीक्षण करने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जिला पहुंचे.
- जिलाधिकारी की जांच में 4 डॉक्टर ओपीडी से गायब मिले.
- इसके अलावा आधा दर्जन कर्मचारी भी अनुपस्थित थे.
- जिलाधिकारी ने इन सभी का वेतन रोकते हुए हैं स्पष्टीकरण मांगा है.
- इसके साथ ही मरीजों ने जिलाधिकारी से शिकायत की डॉक्टर उनको बाहर की दवाई लिख रहे हैं.
- पैसे ना होने के कारण वह दवाई नहीं खरीद पा रहे हैं.
- जिस पर जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच सीएमओं पीएम चतुर्वेदी को सौंप दी है.
- सीएमओ पीएम चतुर्वेदी दो दिन में जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगे.
अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके जिला अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति को चेक करने आये. डेन्टिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट के अलावा कई सर्जन भी गायब मिले हैं. इन सभी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है.
- मनीष कुमार वर्मा ,जिलाधिकारी कौशाम्बी