उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कौशांबी: पुलिस ने व्यापारी लूट कांड का किया खुलासा, बीस हजार का इनामी गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2019, 11:53 PM IST

जिले के मोहब्बतपुर पाइंस थाना क्षेत्र में 6 माह पूर्व सर्राफा व्यापारी से सोने और चांदी के जेवरात समेत 1लाख की नगदी की लूट हुई थी. व्यापारी लूट कांड का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर बीस हजार के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने व्यापारी लूट कांड का किया खुलासा.

कौशांबी:जिले के मोहब्बतपुर पाइंस थाना क्षेत्र में 6 माह पूर्व सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. व्यापारी लूट कांड में पुलिस ने बीस हजार के इनामिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से एक तमंचा, कारतूस और लूटे गए जेवरात पुलिस ने बरामद किए हैं. जबकि लूट की घटना में दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस ने व्यापारी लूट कांड का किया खुलासा.

क्या है मामला

  • मामला जिले के मोहब्बत पाइंस थाना क्षेत्र के घाटमपुर पावर हाउस के पास का है.
  • सर्राफा व्यापारी रंजीत वर्मा उदहिन में सर्राफा की दुकान चलाते हैं.
  • 18 दिसंबर 2018 को वह अपनी दुकान बंद करके वापस घर आ रहे थे.
  • घटमापुर पावर हाउस के पास कुछ बदमाशों ने तमंचा सटाकर लूट की घटना को अंजाम दिया.
  • उनके पास से 1 किलो चांदी और 10ग्राम सोने के जेवरात समेत 1 लाख रुपये लूट लिए गए थे.
  • प्रयागराज पुलिस ने सामान के साथ शिवम दुबे नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.
  • गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने बताया कि उसे यह सामान बबलू श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति ने बेचा है.
  • जिसके बाद से ही पुलिस बबलू श्रीवास्तव की खोज कर रही थी.
  • वांछित चल रहे बबलू श्रीवास्तव पर कौशांबी पुलिस ने बीस हजार का नगद इनाम रखा हुआ था.
  • रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बबलू श्रीवास्तव अनेठा मोड़ पर कहीं भागने की फिराक में खड़ा है.
  • पुलिस ने बबलू श्रीवास्तव को अनेठा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया.
  • गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से लूट के बाकी सामान और एक तमंचा बरामद किया गया.

18 दिसंबर 2018 को एक सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की घटना की गई थी. जिस घटना में मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसमें एक अभियुक्त की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है. पकड़े गए अभियुक्त ने लूट की घटना पर बबलू श्रीवास्तव का नाम बताया हुआ था. जिसके बाद से ही बबलू श्रीवास्तव वांछित चल रहा था. जिस पर बीस हजार का इनाम घोषित किया गया था. आज बबलू श्रीवास्तव को पाइंस पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से लूट के कुछ जेवरात व तमंचा बरामद किया है. इस लूट की घटना में दो और लोग शामिल हैं, जो वांछित चल रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

- प्रदीप गुप्ता ,पुलिस अधीक्षक,कौशांबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details