उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी : कांग्रेसियों ने रैली में भीड़ जुटाने के लिए अपनाया ये रास्ता - कौशाम्बी न्यूज

कौशाम्बी में कांग्रेस की रैली में भीड़ जुटाने और वाहनों की संख्या अधिक करने के लिए प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं और अन्य ग्रामीणों के वाहनों में पेट्रोल भरवा दिया. कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की रैली में अधिक भीड़ इकट्ठा करने के लिए सौ से अधिक बाइकों को रैली में शामिल होने के लिए पेट्रोल दिया गया.

रैली में भीड़ जुटाने के लिए गाड़ियों में भरवाया पेट्रोल.

By

Published : May 4, 2019, 11:13 PM IST

कौशाम्बी : जिले की लोकसभा क्षेत्र के समदा पेट्रोल पम्प पर शनिवार को कांग्रेस के प्रत्याशी गिरीश चंद्र के समर्थन में कादीपुर में जनसभा को संबोधित करने कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल पहुंचे थे. लोगों की भीड़ ज्यादा से ज्यादा सभा स्थल पर पहुंचे इसके लिए कांग्रेस के प्रत्याशी गिरीश चंद्र की तरफ से प्रत्येक गाड़ियों में पेट्रोल की व्यवस्था करवाई गई. कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश चंद्र खुद भी पेट्रोल पम्प पर मौजूद थे. किसी ने इसकी जानकारी फ्लाइंग स्क्वायड की टीम को दिया. शिकायत पर पहुंची फ्लाइंग स्क्वायड की टीम से भी कांग्रेस प्रत्याशी भिड़ गए.

रैली में भीड़ जुटाने के लिए गाड़ियों में भरवाया पेट्रोल.


कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पर्ची वितरण किया जा रहा है तथा पर्ची के माध्यम से गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने की शिकायत मिली थी. इस बारे में जब पेट्रोल पंप के मालिक से जानकारी की गई उन्होंने पर्ची के माध्यम से पेट्रोल भरवाने की बात से इनकार किया. इसी के साथ उन्होंने बताया कि कांग्रेस के प्रत्याशी गिरीश चंद्र का कहना है कि कार्यकर्ताओं की गाड़ी में उनके द्वारा तेल भरवाया जा रहा है. इसकी पूरी रिपोर्ट उप जिला निर्वाचन अधिकारी मंझनपुर को दी जाएगी. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है तो उन्होंने बताया या उल्लंघन के दायरे में आता है.

-मनीष कुमार, फ्लाइंग स्क्वायड मजिस्ट्रेट, मंझनपुर विधानसभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details