दूसरे की मार्कशीटों पर फर्जी तरीके से पाई थी नौकरी, FIR दर्ज
यूपी के कासगंज में एक बार फिर फर्जी शिक्षिका का मामला सामने आया है. शिक्षिका दीप्ति कासगंज में दूसरे की मार्कशीटों पर नौकरी कर रही है. विभाग द्वारा जब सत्यापन कराया गया तो मार्कशीटों पर जांच अधिकारी और प्रिंसिपल के हस्ताक्षर फर्जी पाए गए और जाति में भी अंतर पाया गया. खण्ड शिक्षा अधिकारी ने फर्जी शिक्षिका के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है.
फर्जी शिक्षिका पर FIR दर्ज
कासगंज:जिले में एक बार फिर फर्जी शिक्षिका का मामला सामने आया है. दरअसल दीप्ति पुत्री किशन सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नूरपुर द्वितीय ने दूसरे की मार्कशीटों का प्रयोग कर शिक्षा विभाग में नौकरी पाई थी. इनके द्वारा जो प्रपत्र लगाए गए, वह कुशवाहा जाति से हैं जबकि जो शिक्षिका नौकरी कर रही है वह अहीर जाति से है. जिस महिला के प्रपत्र नौकरी में लगाए गए हैं वह महिला नगला कवर मैनपुरी की है और जिस महिला ने नौकरी पाई वह फिरोजाबाद की है.