उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेसीबी से गड्ढा खोदते समय गिरी दीवार, मलबे में दबकर एक की मौत

यूपी के कासगंज में जेसीबी के द्वारा गड्ढा खोदते समय गढ्ढे से सटी दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. दीवार की चपेट में आने से मलबे में दबकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

मलबे में दबकर एक की मौत
मलबे में दबकर एक की मौत

By

Published : Feb 16, 2021, 5:10 AM IST

कासगंज :जिले के सहावर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना घट गई. जेसीबी से गड्ढा खोदते समय गढ्ढे से सटी दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. दीवार की चपेट में आने से मलबे में दबकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने जेसीबी ड्राइवर सहित दो लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है.

दरअसल, ये मामला कासगंज जनपद के सहावर थाना क्षेत्र के रानी अवंतीबाई नगर का है. जानकारी के अनुसार गांव अभूपूरा के रहने वाले 22 वर्षीय पवन को जेसीबी का ड्राइवर बुलाकर ले गया था. इसके बाद जेसीबी ड्राइवर ने जेसीबी से निर्माणाधीन मकान की दीवार से सटकर गढ्ढे की खुदाई शुरू कर दी. खुदाई करते समय जेसीबी का एक हिस्सा दीवार से टकरा गया जिससे दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. दीवार के पास ही युवक पवन खड़ा था जिससे वह दीवार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मलबे में दबकर एक की मौत
फिलहाल सहावर थाना पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. वहीं मृतक पवन के परिजनों ने सहावर कोतवाली में जेसीबी ड्राइवर सहित 2 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details