कासगंजः जिले में गुरुवार को एक स्कूल में चोरी का मामला सामने आया था, जिसका पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने चोरी का सिलेंडर खरीदने के मामले में भी एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी का माल बरामद किया है.
कासगंज: स्कूल में हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा, 3 चोर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में शुक्रवार को पुलिस ने स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास चोरी का समान बरामद किया है.
मामला जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनाकर का है, जहां गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने विद्यालय में मिड-डे मील के गेहूं, चावल के बोरें व सिलेंडर चोरी कर लिए. इस मामले को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पटियाली कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
शुक्रवार को इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप गौतम ने कार्रवाई करते हुए तीन चोर नन्हू उर्फ उमेश सिंह, हरिओम भुर्जी, घनश्यामपुर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने चोरी किए गए 2 सिलेंडरों को इन चोरों से खरीदने वाले तंजीम को भी गिरफ्तार कर लिया. इस तरह पूरे मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच बोरी गेहूं, 2 बोरी चावल, एक भगोना, 2 सिलेंडर, तीन ताले, एक हजार रुपये व मोहर बरामद की है.