उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कासगंज: कार मालिक को बंधक बनाकर गाड़ी लेकर फरार हुये लुटेरे

By

Published : May 19, 2019, 9:02 PM IST

वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं से दिल्ली और उसके आसपास के इलाको में चिंता का विषय बना हुआ है. दिल्ली से कासगंज के लिए बुक कराकर लाई गई इको कार के मालिक को लुटेरों ने बंधक बनाकर गाड़ी लूटकर फरार हो गये.

वाहन मालिक से कार और नकदी बदमाश लूट ले गए लुटेरे


कासगंज: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में चोरी और लूट की घटनाओं में विराम नहीं लग रहा है. कासगंज से एक कार मालिक के साथ धोखाधड़ी कर कार चोरी करने का मामला सामने आया है. कुछ लुटेरों ने दिल्ली से बुक करा कर लाई गई इको कार के वाहन स्वामी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. लुटेरे वाहन स्वामी को पेड़ से बांधकर इको गाड़ी व नकदी लूट कर फरार हो गए. बमुश्किल वाहन स्वामी ने डायल 100 को फोन करके लूट की घटना की जानकारी दी.

वाहन मालिक से कार और नकदी बदमाश लूट ले गए लुटेरे


शातिर चोरों से मात खाया वाहन स्वामी...

  • सीलमपुर दिल्ली निवासी मुहम्मद सायमीर का कहना है कि इको कार सीलमपुर में दो लड़कों ने कासगंज के लिए बुक कराई.
  • रास्ते में लुटेरों ने मेरी गाड़ी लूट ली और मुझे पेड़ से बांध दिया. मेरे पास 9 हजार रुपये थे वो भी लूट लिए और यह कहते हुए फरार हो गए कि मुझे गाड़ी की जरूरत है ये गाड़ी तुम्हें बाद में मिल जाएगी.


दिल्ली के सीलमपुर निवासी सायमीर से दो लोग इनकी इको गाड़ी कासगंज के लिए बुक कराकर लाये. गाड़ी जब कासगंज बस स्टैंड पर पहुंची तो दो लड़के और मिल गए. इसके बाद ये आगे चले हैं तो थाना सुन्नगढ़ी में इन लोगों ने इको गाड़ी लूट ली. मामले की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं .जल्द ही खुलासा किया जाएगा. पुलिस ने लुटेरों का पीछा करते एक संदिग्ध बोलेरो को बरामद किया है.

पवित्र मोहन त्रिपाठी, एएसपी, कासगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details