उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: नगर पालिका की बड़ी लापरवाही, एक ही स्थान पर इकट्ठा हो रहें दर्जनों लोग

कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने कई राज्यों को लॉकडाउन कर दिया है. लेकिन कई जगहों पर नियमों का उल्लंगन हो रहा है. भीड़ इकट्ठा होने पर रोक नहीं लग पा रही है. ऐसा ही कुछ नजारा उत्तर प्रदेश के कासगंज नगर पालिका परिसर में दिखा.

kasganj news
नगर पालिका की बड़ी लापरवाही

By

Published : Mar 25, 2020, 9:02 AM IST

कासगंज : जनपद के अधिकारी और कर्मचारी केंद्र और प्रदेश सरकार ने निर्देशों का पालन करते हुए शहरों और कस्बों में जाकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. लेकिन सरकार की सतर्कता के बावजूद प्रदेश की जनता में इसका कोई असर नहीं दिख रहा.

नगर पालिका की बड़ी लापरवाही

प्रदेश सरकार के निचले तबके के लोगों को आर्थिक मदद दिए जाने के एलान के बाद, दर्जनों लोग कासगंज नगर पालिका परिसर में जमा होते नजर आए. वहीं नगरपालिका के कर्मचारी लोगों की भीड़ पर काबू नहीं कर पा रही हैं. दूसरी तरफ इससे वैश्विक महामारी कोरोना के फैलने की आशंका बनी हुई है.

मामले को लेकर एसडीएम सदर ललित कुमार ने बताया, कि नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही मानते हुए व्यवस्था को ठीक कराने की कोशिश की जाएगी. एसडीएम ने बताया कि नगर पालिका को निर्देश दिया गया था कि दिहाड़ी मजदूर, ई-रिक्शा चालक और ऑटो चालक आदि लोग ही केवल इस योजना के पात्र हैं. उन्होने बताया कि कर्मचारियों को मुहल्लों में जाकर पात्र लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा. जल्द ही इसका सुधार किया जाएगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details