कासगंज: जिले की कोतवाली सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में ससुरालियों ने एक विवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया. बताया जा रहा है कि विवाहिता के पिता ने दहेज में भैंस, मोटरसाइकिल नही दी थी. फिलहाल विवाहिता के पिता ने कोतवाली में ससुरालीजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
दहेज में नहीं दी भैंस तो विवाहिता को पीटकर घर से निकाला
कासगंज के कोतवाली सिकंदरपुर क्षेत्र में एक विवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. विवाहिता के पिता ने कोतवाली में ससुरालियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
दहेज के लिए किया प्रताड़ित
मामला कासगंज जनपद की कोतवाली सिकंदरपुर वैश्य के नगला नियाज अली का है. जहां के रहने वाले साबिर हुसैन ने अपनी बेटी शमां की शादी अपनी सामर्थ्य के अनुसार 11 जनवरी 2020 को जनपद शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के ग्राम इस्लाम नगर के रहने वाले अनताब से की थी, लेकिन शादी के बाद से ही ससुरालियों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग की जाने लगी और शमां को प्रताड़ित किया जाने लगा.
मायके से भैंस लाने का बना रहे थे दबाव
शमां के पिता साबिर हुसैन ने बताया कि मेरी बेटी को पांच लोगों ने मिल के मारा, जिसमें उसके पति व ससुर, सास, जेठ और ननद शामिल है. उन्होंने बताया कि मेरी बेटी पर मायके से भैंस, बाइक, और जंजीर लाने का दवाब डाला जाता, जिसके चलते उसे खूब पीटा जाता. विगत कुछ दिन पहले मेरी बेटी के ससुरालीजनों ने खूब पीटा, जिससे उसकी नाक और मुंह से खून आया और उसक फेफड़ों, गुर्दे पर चोट हैं. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर पांच ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया है.