उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: शिक्षकों की जांच करने पहुंच गए बीडीओ के सफाईकर्मी

कासगंज में बीडीओ ने स्कूलों के निरीक्षण के लिए खुद न जाकर अपनी जगह अपने सफाई कर्मचारियों को भेज दिया. सफाई कर्मचारी के विद्यालय पहुंचने पर शिक्षक समाज में आक्रोश फैल गया.

By

Published : May 2, 2019, 9:35 AM IST

डॉ. दिनेश कुमार सिंह, सीडीओ कासगंज

कासगंज: योगी सरकार में अफसर किस कदर लापरवाह हो गए हैं कि इसकी बानगी जनपद कासगंज में देखने को मिली. वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों को हवा में उड़ाते हुए बीडीओ ने स्कूलों के निरीक्षण के लिए खुद न जाकर अपने सफाई कर्मचारियों को भेज दिया. यह मामला चर्चा में तब आया जब स्कूल के शिक्षकों ने वीडियो बना ली और इस बात का विरोध किया.

जानकारी देते डॉ. दिनेश कुमार सिंह, सीडीओ कासगंज
  • सफाई कर्मचारी के विद्यालय पहुंचने पर शिक्षक समाज में आक्रोश फैल गया.
  • यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी रोजगार सेवक और सफाई कर्मचारियों से विद्यालय की चेकिंग कराई जा चुकी है.
  • अफसर कार्यालय में बैठे आराम फरमाते हैं और निरीक्षण करने के लिए अपनी जगह कर्मचारियों को भेज देते है.

इस मामले पर शिक्षक संघ के नेता देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि निचले स्तर के सफाई कर्मचारियों द्वारा चेकिंग करने से शिक्षक समाज का अपमान हुआ है. निरीक्षण करना है तो अफसर आएं और चेकिंग करें. इस मामले में जब जिला मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं होने की बात कही. साथ ही कहा कि अगर कोई जानकारी मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details