उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: फैसला आने के बाद शांतिपूर्ण माहौल, बारावफात के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जनपद कासगंज में माहौल शांतिपूर्ण रहा. वहीं सोमवार को होने वाले बारावफात को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से सजग है.

बारावफात के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

By

Published : Nov 9, 2019, 7:28 PM IST

कासगंज:अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जनपद कासगंज में माहौल शांतिपूर्ण रहा. वहीं सोमवार को होने वाले मुस्लिमों के प्रमुख त्योहार बारावफात को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से सजग है. जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस प्रशासन द्वारा कि गए हैं. सुरक्षा इंतजामों को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज पवित्र मोहन त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

बारावफात के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.
शांतिपूर्ण तरीके से गुजरा समय
श्री राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आने के बाद जनपद भर में शांति रही, जहां एक तरफ जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह एवं एसपी सुशील कुमार घुले सुरक्षा इंतजामों पर अपनी नजर बनाए हुए थे. वहीं सबसे संवेदनशील इलाके गंजडुंडवारा, सहावर, पटियाली अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस बल लगातार फ्लैग मार्च कर रही थी, जिसकी वजह से पूरा दिन जिले में शांतिपूर्ण तरीके से गुजरा.

जनपद में तीन सुपर जोन एवं 12 जोन
सोमवार को मुस्लिमों के प्रमुख त्योहार ईद मिलादुन्नबी को देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर कमर कस ली है. अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को पूरे जनपद में कुल 17 जुलूस निकलने हैं. जोनल और सेक्टर स्कीम लागू है. इसमें पीएसी और क्यू आरटी की टीम लगाई गई है. बॉर्डर पर बैरियर लगाकर पहले से ही चेकिंग की जा रही है. जनपद में तीन सुपर जोन एवं 12 जोन बनाए गए हैं. हर कस्बे के अलग-अलग पॉइंट बनाए गए है एवं बॉक्स इंफॉर्मेशन में भी ड्यूटी लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details