उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झोपड़ी में लगी आग, 6 साल के बच्चे की मौत - fire in kasganj

यूपी के कासगंज में बुधवार को एक झोपड़ी में आग लगी. जिसकी चपेट में आने से 6 साल के बच्चे की मौत हो गई.

थाना सिकंदरपुर.
थाना सिकंदरपुर.

By

Published : Dec 24, 2020, 4:20 AM IST

कासगंज:यूपी के कासगंज में बुधवार को अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई. जिसकी चपेट में 6 साल का बच्चा आ गया. बच्चे को इलाज के लिए अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. इस दिल दहला देनेवाली घटना से परिवार में कोहराम मच गया.

कासगंज के ग्राम म्योनी की घटना
मामला कासगंज जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम म्योनी का है. नन्हें लाल नाम के व्यक्ति की झोपड़ी में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में नन्हें लाल का लड़का सूरज भी आ गया. सूरज को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन जिला अस्पताल में भी डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया.

अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में हुई मौत
बुधवार देर शाम अलीगढ़ इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में सूरज की मौत हो गई. सूरज के मौत की खबर जैसे गांव में पहुंची. चारों तरफ कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची सिकन्दरपुर पुलिस ने सूरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-चाय की दुकान में गैस लीक होने से लगी आग, दुकान मालिक की जलकर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details