उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर : महिलाओं ने मोहम्मद अली पार्क में फिर शुरू किया धरना

By

Published : Feb 12, 2020, 5:31 PM IST

यूपी के कानपुर में महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही हैं. सड़क पर धरना प्रदर्शन कर रही महिलाएं बुधवार को वापस मोहम्मद अली पार्क में बैठ कर धरना करने लगीं.

etv bharat
धरना देती महिलाएं

कानपुर: शाहीनबाग की तर्ज पर जिले में सड़क घेरकर धरना दे रही महिलाएं बैकफुट पर आ गईं. बुधवार को महिलाएं पहले की तरह मोहम्मद अली पार्क में पहुंचकर धरने पर बैठ गईं.

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही महिलाएं.

सीएए के खिलाफ जारी है महिलाओं का धरना

  • नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सोमवार से चमनगंज क्षेत्र में महिलाओं का सड़क पर धरना शुरू हुआ.
  • धरना खत्म करवाने के लिए पर्दे के पीछे पुलिस-प्रशासन के अधिकारी लगातार लोगों से बातचीत कर रहे थे.
  • बुधवार को प्रदर्शनकारी महिलाएं सड़क को छोड़कर फिर से पार्क के अंदर धरने पर बैठ गईं.

प्रदर्शनकारी महिलाओं की मांग है कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों की रिहाई और उनपर लगी सारी एफआईआर खारिज की जाएं. प्रदर्शनकारी महिलाओं के अनुसार मोहम्मद अली पार्क में धरने पर बैठी महिलाओं को पुलिस ने जबरन बाहर निकाल दिया था. इस बात से नाराज महिलाओं ने चमनगंज को शाहीनबाग बनाने का फैसला लिया था.

इसे भी पढ़ें -पुलिस की कार्रवाई से प्रदर्शनकारी महिलाएं नाराज, कानपुर में शाहीन बाग बनाने का लिया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details