उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कूड़े का विरोध करना युवती को पड़ा भारी, पीड़िता से पिटाई का वीडियो वायरल

कानपुर में युवती को घर के बाहर कूड़ा डालने का विरोध करना महंगा पड़ गया. पड़ोसियों ने युवती को खूब पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के कबीर नगर बस्ती इलाके की घटना है.

युवती पर बरसाए गए लात घुसे
युवती पर बरसाए गए लात घुसे

By

Published : Apr 28, 2022, 3:44 PM IST

कानपुर :जनपद से एक युवती को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. घर के बाहर कूड़ा डालने का युवती ने विरोध किया तो उसे पड़ोसी परिवार के लोगों ने खूब पीटा. युवती के बाल पकड़ कर उसे सड़क पर घसीटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, मामले में बीजेपी विधायक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. उसके बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है.

युवती पर बरसाए गए लात घुसे

दबंग पड़ोसियों द्वारा युवती की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के कबीर नगर बस्ती इलाके का मामला है. यहां एक युवती ने अपने घर के बाहर कचरा डालने के लिए मना किया. तभी पड़ोसियों ने उसके साथ मारपीट कर दी. यह कानपूर से दूसरा ऐसा मामला सामने आया है. इससे पहले भी किदवई नगर थाना क्षेत्र से कूड़ा फेंकने का विवाद सामने आ चुका है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: जर्मनी से पत्नी को दिया तीन तलाक, दहेज की मांग पूरी न करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

पीड़िता ने अपने साथ हुई बदसलूकी की शिकायत गोविंद नगर थाना पुलिस से की. गोविंद नगर थाना अध्यक्ष रोहित तिवारी ने उसकी रिपोर्ट लिखने की वजह पीड़िता को वहां से भगा दिया. उसके बाद युवती ने भाजपा से गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी से न्याय की गुहार लगाई. विधायक सुरेंद्र मैथानी ने थाना अध्यक्ष से घटना के संबंध में बात की. तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. वहीं, पीड़िता को भी तुरंत मेडिकल के लिए भेजा गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details