कानपुर : पनकी थाने में दबंगों की शिकायत करने आए पीड़ितों के खिलाफ ही पुलिस की कार्रवाई का मामला सामने आ रहा है. इतना ही नहीं एफआईआर दर्ज करने की जिद पर पुलिस ने पीड़ितों के साथ गाली-गलौच और हाथापाई भी की. वहीं इस पूरे हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कानपुर: मारपीट और छेड़खानी की शिकायत को लेकर थाने में हंगामा, वीडियो वायरल
कानपुर के पनकी थाने में दो पक्षों के विवाद और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक पक्ष दूसरे पक्ष पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगा रहा है. इसके साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं.
पीड़िता का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने घर में जबरन घुसकर छेड़खानी करने की कोशिश की और पति के रोकने पर उसके साथ भी मारपीट की. वहीं पीड़ित युवक ने जब इस घटना की तहरीर पनकी थाने में दी तो दबंगो के आगे नतमस्तक पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ ही कार्रवाई शुरू कर दी.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते यह विवाद हुआ है, जहां पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है. पुलिस की मानें तो महिला जबरन दबाव बनाने के लिए छेड़खानी की झूठी शिकायत कर रही है.