कानपुर: पीलीभीत टाइगर रिजर्व के आस-पास लोगों को अपना शिकार बनाने वाली आदमखोर बाघिन को वाइल्ड लाइफ और कई प्राणी उद्यानों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुभव से पकड़ा गया है. इसे कानपुर चिड़ियाघर लाकर रखा गया गया है. चिड़ियाघर में बाघिन मालती को बचपन में बिछड़े उसके भाई मल्लू का पड़ोसी बनाया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी चिड़ियाघर को आम लोगों के लिए बंद रखा गया है.
सालों पहले बिछड़ गए थे भाई-बहन
पीलीभीत के टाइगर रिजर्व में 4 साल पहले एक बाघिन ने दोनों बच्चों को जन्म दिया था. दो साल पहले इनमें से एक बच्चा अपने परिवार से अलग होकर बाहर निकल गया. शुरू में वह टाइगर रिजर्व के अंदर ही शिकार करता था, लेकिन धीरे-धीरे आस-पास शिकार खोजने लगा. इस बीच उसने जानवरों के धोखे में कई लोगों को घायल कर दिया. साथ ही 4 लोगों को अपना शिकार भी बनाया. मल्लू को चार माह पहले पकड़ कर चिड़ियाघर में लाया गया था. वहीं भाई से अलग हो जाने के बाद बहन बाघिन ने अपने परिवार के भरण-पोषण का जिम्मा उठाया. उसने भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व के आस-पास के क्षेत्रों में कई लोगों पर हमला किया. अभी दो दिन पहले ही उसने हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. अब दोनों कानपुर चिड़ियाघर में हैं.