कानपुर: महानगर स्थित आईआईटी में आज बड़ा हादसा हो गया. आईआईटी कानपुर में चल रहे निर्माणाधीन कार्य में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई. जिसके चलते उसमें दबकर तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई और एक मजदूर हादसे में घायल हो गया.
कानपुर: आईआईटी में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से तीन मजदूरों की दबकर मौत - kanpur latest news
उत्तर प्रदेश के कानपुर में आईआईटी की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से तीन मजदूरों की दबकर मौत हो गई जबकि एक मजदूर घायल हुआ है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
आईआईटी में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी
आईआईटी कानपुर की दीवार गिरने से मजदूरों की मौत-
- थाना क्षेत्र कल्याणपुर के अंतर्गत स्थित आईआईटी कानपुर में कार्य चल रहा है.
- जिसमें कई मजदूर लगे हुए हैं.
- जहां निर्माणाधीन बिल्डिंग की एक दीवार टूट कर गिर गई.
- जिसके चलते वहां पर काम कर रहे मजदूर उसके नीचे दब गए.
- दीवार के नीचे दबने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल है.
- घायल मजदूर का इलाज कानपुर महानगर के हैलट अस्पताल में चल रहा है.
- मृतक मजदूरों में दो महिलाएं और एक पुरुष था.