उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैं चाहता हू्ं कि आजम खान जल्द से जल्द जेल से बाहर आ जाएं : अखिलेश

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार पुलिस से राजनीतिक लाभ ले रही है. सपा मुखिया ने महंगाई, बिजली, गंगा व कानून व्यवस्था के मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए सरकार को घेरा और अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाए.

etv bharat
सपा मुखिया अखिलेश यादव

By

Published : May 5, 2022, 10:02 PM IST

कानपुर : गुरुवार को ललितपुर से वापस लखनऊ जाते समय कानपुर में भौंती स्थित एक इंस्टीट्यूट में यह बातें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा बिना पुलिस की मदद से अपराधी, अपराध नहीं कर सकते. ललितपुर में हुई घटना इसकी बानगी है. मौजूदा सरकार पुलिस से राजनीतिक लाभ ले रही है. सपा मुखिया ने महंगाई, बिजली, गंगा व कानून व्यवस्था के मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए सरकार को घेरा और अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाए.

सपा मुखिया अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि जिस जगह पीएम व सीएम ने गंगा किनारे सेल्फी ली थी, वहां आज भी गंदगी गंगा में गिर रही है. उन्होंने कहा कि शहरों में आवारा जानवरों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. जैसे ही गर्मियां शुरू हुईं, बिजली की किल्लत सामने आ गई जबकि समाजवादियों ने प्लांट लगाने का काम किया था. बीजेपी सरकार ने संकट पैदा किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि हमें तमंचावादी कहने वाले बताएं कि प्रदेश में लूट की घटनाएं आखिर क्यों बढ़ रहीं हैं.

वहीं, आजम खान को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा कि समाजवादी पार्टी ने उनकी पूरी मदद की है. कहा, 'मैं भी चाहता हूं कि वह जल्द से जल्द जेल से बाहर आ जाएं'. शहर में सपा के प्रदर्शन पर उन्होंने अपने सभी विधायकों के नाम लेकर बोला कि विधानसभा चुनाव के दौरान शहर में सपा का प्रदर्शन बेहतर रहा. इस मौके पर विधायक इरफान सोलंकी, अमिताभ बाजपेयी, मो.हसन रूमी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ेंः अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला, कहाः आम जनता को धोखा दे रही योगी सरकार, प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details