कानपुर : गुरुवार को ललितपुर से वापस लखनऊ जाते समय कानपुर में भौंती स्थित एक इंस्टीट्यूट में यह बातें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा बिना पुलिस की मदद से अपराधी, अपराध नहीं कर सकते. ललितपुर में हुई घटना इसकी बानगी है. मौजूदा सरकार पुलिस से राजनीतिक लाभ ले रही है. सपा मुखिया ने महंगाई, बिजली, गंगा व कानून व्यवस्था के मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए सरकार को घेरा और अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाए.
अखिलेश यादव ने कहा कि जिस जगह पीएम व सीएम ने गंगा किनारे सेल्फी ली थी, वहां आज भी गंदगी गंगा में गिर रही है. उन्होंने कहा कि शहरों में आवारा जानवरों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. जैसे ही गर्मियां शुरू हुईं, बिजली की किल्लत सामने आ गई जबकि समाजवादियों ने प्लांट लगाने का काम किया था. बीजेपी सरकार ने संकट पैदा किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि हमें तमंचावादी कहने वाले बताएं कि प्रदेश में लूट की घटनाएं आखिर क्यों बढ़ रहीं हैं.