कानपुर: डीजल-पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों के विरोध में समाजवादी युवजन सभा कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. सपाइयों ने सवारियों के लिए खुद फ्री में रिक्शा चलाकर विरोध प्रदर्शन किया. डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए ऐसा खास प्रदर्शन समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने किया. वहीं दामों में कमी न होने पर बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी. यह प्रदर्शन यशोदा नगर से नौबस्ता चौराहे तक रिक्शा चलाकर किया गया.
कानपुर: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी पर रिक्शा चलाकर जताया विरोध
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने सरकार का विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में यशोदा नगर से नौबस्ता चौराहे तक रिक्शा चलाया.
डीजल-पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर विपक्षी दलों ने अब सड़क पर उतरकर सरकार का घेराव शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बुधवार को शहर में समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने एक अनोखा प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने कानपुर के यशोदा नगर से नौबस्ता बाईपास तक खुद सवारियों के लिए फ्री रिक्शा चलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की.
वहीं समाजवादी युवजन सभा के नगर उपाध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने इस दौरान कहा कि सरकार जिस तरह से कोरोना संक्रमण के समय लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही है. उससे सरकार की मंशा साफ है कि वह आम लोगों के हित के बारे में जरा भी नहीं सोच रही है. साथ ही सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द डीजल और पेट्रोल के दामों में कमी की जाए. वहीं सपाइयों ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि ऐसा न होने पर वे बड़ा आंदोलन करेंगे.