उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कोरोना से जंग: कानपुर में पुलिसकर्मियों के घर जाने पर एडीजी ने लगाई पाबंदी

By

Published : Apr 29, 2020, 8:22 AM IST

कानपुर में कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे पुलिसकर्मी अब अपने घर नहीं जा सकेंगे. पुलिसकर्मियों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए एडीजी नारायण सिंह ने पुलिसकर्मियों के घर जाने पर पाबंदी लगा दी है.

kanpur news
पुलिसकर्मी

कानपुरः कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में फैला हुआ है. पुलिसकर्मी भी अब इसकी चपेट में आ रहे हैं. कानपुर महानगर में 9 पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन सचेत हो गया है. एडीजी कानपुर जोन ने अब पुलिसकर्मियों में संक्रमण रोकने के लिए और उनके परिवारवालों को सुरक्षित रखने के लिए घर जाने पर रोक लगा दी है.

थानों में सीओ को आदेश दिए गए हैं कि वह लोग पुलिस के रुकने का इंतजाम करें. यह पाबंदी पुलिसवालों के साथ उनके परिवार वालों को सुरक्षित रखने के लिए लगाई गई है. इसके साथ उन जगहों को भी हॉटस्पॉट बना दिया गया है, जहां से आने वाले समय में संक्रमितों के निकलने की आशंका है

एडीजी नारायण सिंह ने बताया कि कानपुर में अबतक 9 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने का पता चला है. इनमें से कई ऐसे हैं जो कि विभाग के आवासीय कालोनियों में रह रहे थे. संक्रमित पुलिसकर्मियों की वजह से उनके परिवार पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. साथ ही कॉलोनी में भी डर का माहौल बना हुआ है. अब कोई पुलिसकर्मी अपने घरों में नहीं जाएंगे और ठहरने के लिए स्थानों के आस-पास ही ठिकाने की व्यवस्था और उनकी सारी सुविधाओं का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details