कानपुर:जिले में रात 9 बजे अपनी बालकनी में एकजुट होकर लोगों ने दीप, मोमबत्ती और टॉर्च जलाए. रात 9 बजे पूरा शहर रोशनी से जगमगगा उठा.
कानपुर : रात 9 बजे पुलिसकर्मियों ने भी जलाए दीपक
रविवार को कानपुर शहर रात 9 बजे दीपों और मोमबत्ती की रोशनी से जगमगाने लगा. वहीं पुलिस चौकीयों में भी पुलिसकर्मियों ने दीप जलाए.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी जलाए दीपक
कानपुर महानगरी में घरों की लाइटें बंद कर लोगों ने रात 9 बजे 9 मिनट तक दीप और टॉर्च जलाया. प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर रविवार को पूरा देश दीपों की रोशनी से जगमगाने लगा. चारों ओर आतिशबाजी की आवाजों से दीपावली जैसा प्रतीत हो रहा था.
वहीं जिले में कल्यानपुर, बिठूर, पनकी, स्वरूपनगर, पनकी रोड पुलिस चौकी में भी चारों ओर दीप जलते दिखाई दिए. यूपी पुलिस ने दीपों की रोशनी से पुलिस चौकी को रोशन कर दिया.