कानपुर:जिले में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. उसके बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने बाज नहीं आ रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को शीशा मऊ क्षेत्र अधिकारी ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को मुर्गा बनवाया. साथ ही चालान काटते हुए उन्हें हिदायत दी कि घरों में रहें और लॉकडाउन का पालन करें.
कानपुर: लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस की सख्ती, कई गाड़ियों के कटे चालान
यूपी के कानपुर में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने ऐसे लोगों पर सख्ती बरतते हुए कई गाड़ियों के चालान काटे हैं.
कानपुर में पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन पर बरती सख्ती
पुलिस ने बरती सख्ती
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन और ज्यादा सतर्क हो गया है. लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने अपना तेवर दिखाया और सख्ती बरती है. इसी क्रम में आज शीशा मऊ क्षेत्र अधिकारी ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों का चालान काटा और कुछ लोगों को मुर्गा बनवाया. इसके साथ ही उन्हें हिदायत दी कि घरों में रहे और लॉकटाउन का पालन करें.
Last Updated : May 24, 2020, 9:56 AM IST