उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्र अपहरण मामले में पुलिस ने एक और युवक को किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

कानपुर पुलिस ने अपहृत छात्र के मामले में एक और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त की पहचान अजीत द्विवेदी उर्फ आर्यन के रूप में हुई है.

विभव सिंह
विभव सिंह

By

Published : Oct 27, 2021, 7:12 PM IST

कानपुर :पुलिस ने 21 अक्टूबर को कोचिंग से आते वक्त हुए छात्र अपहरण के मामले में एक और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है. कानपुर के छात्र विभव सिंह का अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने बांदा के जंगलों में रखा था. यहां से पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया था.

वहीं, एक और अपहरणकर्ता पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त की पहचान अजीत द्विवेदी उर्फ आर्यन के रूप में हुई. उससे पूछताछ की जा रही है.

अपहृत के पिता दीपेंद्र सिंह पुरवा थाना सचेंडी में मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की जांच में जुटी डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ती द्वारा गठित स्वाट टीम ने कुछ ही घंटों में अपहृत विभव सिंह को बरामद कर दो अभियुक्तों को अपने गिरफ्त में ले लिया था. घटना में शामिल एक और वांछित अभियुक़्त को दबोच लिया गया.

गिरफ्तार करने वाली टीम में अतिरिक्त निरीक्षक उदयवीर सिंह थाना पनकी, उपनिरीक्षक विनोद कुमार कुशवाहा सहित कई लोग शामिल थे.

यह भी पढ़ेःमनीष हत्याकांड: मामले की जांच करने गोरखपुर पहुंची कानपुर पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details