कानपुर: मौसम का मिजाज बदलते ही शहर के गंगा बैराज पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है. ऐसे में बैराज का डेथ प्वाइंट एक बार फिर सेल्फी के शौकीन लोगों से भरा दिख रहा है. यहां सेल्फी के चक्कर में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
कई लोगों को निगल चुका है 'डेथ प्वाइंट'
गंगा बैराज के डेथ प्वाइंट पर सेल्फी लेने के चक्कर में अभी तक कई लोगों की नदी में डूबने से मौत हो चुकी है. इसके चलते बैराज के एक क्षेत्र को डेथ प्वाइंट कहा जाने लगा. बता दें कि गंगा बैराज पर शहर व आसपास के जिलों से लोग पिकनिक मनाने और घूमने के लिए आते रहते हैं. यहां आने वाले लोग सेल्फी लेने के लिए गंगा के किनारे की तरफ चले जाते हैं, जहां सेल्फी लेते वक्त किनारे के पत्थरों में काई (चिकनाहट) होने के कारण नदी में फिसलने से वह मौत के मुंह में समा जाते हैं.