उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर में 76 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 2 की मौत

By

Published : Apr 21, 2020, 1:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के कामपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 76 हो चुकी है. इसके साथ ही एक नए कोरोना संक्रमित की मौत हो गई, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़कर दो हो गया है.

कोरोना संक्रमित की मौत.
कोरोना संक्रमित की मौत.

कानपुर: जिले में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई. संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह मृतक संक्रमित रावतपुर के रोशन नगर मोहल्ले का रहने वाला था.

कोरोना संक्रमित की मौत.

कानपुर महानगर में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. कानपुर में मरीजों की संख्या बढ़कर 76 पहुंच गई है, जिसमें अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सात लोग सही होकर अपने घर जा चुके हैं. इनमें ज्यादातर लोग जमात से जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना : राष्ट्रपति भवन के बाद केंद्रीय सचिवालय में कोरोना की दस्तक

76 संक्रमितों में ज्यादातर पुरुष हैं. इनमें महिलाओं की संख्या 10 है. महानगर में एक्टिव केस 67 हैं. सोमवार को 19 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस तरह कुल पॉजिटिव रोगियों की संख्या 76 पहुंच गई है. इसमें रोशन नगर का एक मृतक भी शामिल हैं. महानगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला ने बताया कि ज्यादातर पुरुषों में संक्रमण फैल रहा है, क्योंकि वह लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details