उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर: डोर टू डोर होम डिलीवरी के वाहनों को महापौर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By

Published : Mar 29, 2020, 8:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में डोर टू डोर होम डिलीवरी की व्यवस्था को महापौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसका उद्देश्य केवल एक ही है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.

etv bharat
डोर टू डोर होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई

कानपुर : डोर टू डोर होम डिलीवरी की व्यवस्था को महापौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश भर में लॉकडाउन है. लोगों के सामने राशन के सामान की समस्या आ रही है. इसको लेकर आवश्यक सामग्रियों को लोगों को पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन में डोर टू डोर होम डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई है.

शनिवार को डोर टू डोर होम डिलीवरी को लेकर पुलिस के आला अधिकारी और मेयर प्रमिला पांडेय ने आर्य नगर इलाके में हरी झंडी दिखाकर आवश्यक सामग्रियों से लदे ठेले आदि संसाधनों को रवाना किया.

सोशल डिस्टेंसिंग कम हो सके इसके लिए डोर टू डोर की गई व्यवस्था

इस क्रम में क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने बताया कि जिला प्रशासन और शासन के निर्देशानुसार होम डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. जिला प्रशासन मिलकर लोगों तक डोर टू डोर आवश्यक सामग्री पहुंचा रहे हैं. इसका उद्देश्य केवल एक ही है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और इसका उल्लंघन ना हो जिसके लिए यह व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है.

वहीं यदि किसी भी ग्राहक को कोई समस्या हो आवश्यक सामग्री से संबंधित पुलिसकर्मी, थाना अध्यक्ष, सीओ से संपर्क कर सकते हैं जिसका तत्काल निदान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details