कानपुर: शहर के बिठूर थाना क्षेत्र स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में रविवार सुबह एमबीबीएस छात्र साहिल का खून से सना शव मिला था. इस मामले में जहां एक ओर पुलिस की कई टीमें लगातार जांच कर रही हैं. वहीं, दूसरी ओर सोमवार को फॉरेंसिक टीम के सदस्यों ने ड्रोन की मदद से हॉस्टल का चप्पा-चप्पा छाना. इसके अलावा, सीढ़ियों के पास जहां शव मिला था, वहां आसपास की दीवारों पर भी साक्ष्य जुटाने संबंधी कवायद की. पुलिस और फॉरेंसिक टीम के सदस्यों ने मिलकर छात्रों के बेंजाडीन सहित कई अन्य टेस्ट भी किए हैं. हालांकि, पुलिस को 24 घंटे से अधिक की पड़ताल में छात्रों से कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं.
सीनियर छात्रा है गर्लफ्रेंड, रो-रोकर बुरा हाल: डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि मृतक साहिल की गर्लफ्रेंड छात्रा साहिल से सीनियर है. जैसे ही गर्लफ्रेंड को साहिल की मौत की जानकारी मिली तो उसका रो-रोकर बुरा हाल था. डीसीपी वेस्ट ने कहा कि साहिल ने जो हॉस्टल में पार्टी दी थी, उसमें सारे छात्र ही शामिल हुए थे. ऐसे में छात्राओं से भी कोई सटीक इनपुट नहीं मिल पा रहा है. पुलिस फिलहाल मर्डर मानकर ही केस की जांच कर रही है. उम्मीद है कि ठोस साक्ष्य मिलते ही केस का खुलासा होगा.
कॉलेज के हॉस्टल में आए दिन ही होती थीं पार्टियां: पुलिस के आला अफसरों ने बताया कि जो सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग देखी गई है, उसमें सामने आया है कि मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में आए दिन ही पार्टियां होती थीं. शनिवार को भी साहिल ने दोस्तों के साथ देर रात तक पार्टी की थी. इसके बाद उसकी मौत हुई.