कानपुरः पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर बैंकों और ग्राहकों को चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति की एसओजी टीम ने इस गैंग को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक यह गैंग पहले फर्जी दस्तावेज से वाहनों का लोन बैंकों से पास कराता था, फिर उन वाहनों को कम कीमत पर बेचकर आपस में रकम बांट लेता था. इस गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है और 16 गाड़ियां भी बरामद की हैं. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है.
पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को 29 अक्टूबर को गैस प्लांट चौराहा एरिया, पनकी से गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से 16 दोपहिया वाहन बरामद किए गए. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया शुभम सिंह उर्फ कुनाल व आशीष द्विवेदी प्राइवेट बैंको मे फाइनेंस कराने का काम करते हैं. शिवम मौर्या और अमन गुप्ता ग्राहको को यह लालच देते थे कि 90 हजार की गाड़ी वह 70 हजार में आनरोड दिलवा देंगे. इस लालच में ग्राहक फंस जाते थे और 70 हजार रुपये देकर गाड़ी ले लेते थे. ये गैंग गाड़ी के कागज बाद में देता था. ग्राहक से पहले ही आईडी और आधार कार्ड ले लिया जाता था. शिवम गुप्ता जो कि जन सेवा केंद्र का संचालक है वह फर्जीवाड़ा कर कागज तैयार कर लेता था.