उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: आईआईटी के छात्रों ने बनाया एम्बुलेंस ड्रोन, दुर्घटना स्थल पर देगा फौरी राहत

कानपुर के आईआईटी छात्रों ने एक एयर एम्बुलेंस ड्रोन बनाया है. एयर एम्बुलेंस से दुर्घटना के समय किसी भी व्यक्ति को किसी व्यक्ति को फौरन मेडिकल सुविधा पहुंचाकर उसकी जान बचाई जा सकेगी.

-होनहार छात्रों ने तैयार किया एम्बुलेंस ड्रोन, दुर्घटना स्थल पर देगा फौरी राहत

By

Published : Jul 18, 2019, 3:28 PM IST

कानपुर: आईआईटी कानपुर के कुछ होनहार छात्रों ने एक ऐसी एयर एम्बुलेंस का इजात किया है जो दुर्घटना होने पर फौरी राहत पहुंचाएगा. आपको बता दें कि अपने मित्र की एक दुर्घटना में जान गंवाने के बाद इन छात्रों को एक ऐसा ड्रोन बनाने का आइडिया आया, जिससे कि किसी व्यक्ति को फौरन मेडिकल सुविधा पहुंचा कर उसकी जान बचाई जा सके.

संवाददाता ने की आईआईटी के छात्रों से बातचीत.


जिले के आईआईटी छात्रों ने बनाया एयर एम्बुलेंस ड्रोन
आईआईटी कानपुर में हुए है स्मार्ट इंडिया हैकथान में आए कुछ छात्रों ने ऐसा ड्रोन बनाया है, जिसकी मदद से कहीं दूर घटना होने पर ड्रोन में माध्यम से फर्स्ट एड सुविधा दुर्घटनास्थल तक पहुंचाई जा सकेगी. मेडिकल ड्रोन न केवल दुर्घटनाग्रस्त को फौरी राहत देगा, बल्कि पास के अस्पताल को वहां की तस्वीरों और ज़रूरत की जानकारी भी पहुंचाएगा.

भीषण हादसों में मददगार साबित ड्रोन
यह मेडिकल ड्रोन बड़े भीषण हादसों में बहुत मददगार साबित होगा, क्योंकि जानकारी की कमी के चलते बड़ी दुर्घटनाओं में ज्यादा लोगों की जान चली जाती है, क्योंकि यह ड्रोन दुर्घटनास्थल पर पहले फर्स्ट एड पहुंचाएगा और दुर्घटनास्थल की तस्वीरें अस्पतालों को सैटेलाइट के माध्यम से पहुंचाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details