कानपुर: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट में नए सिविल इन्क्लेव के उद्घाटन समारोह में कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी का ही यह कमाल है, जो यूपी विश्व पटल पर दिखने लगा है. आने वाले समय में पीएम मोदी के नेतृत्व व सीएम योगी के मार्गदर्शन में यूपी के अंदर डबल नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार दौड़ेगी.
सिंधिया ने कहा कि आने वाले तीन साल में यूपी में 22 नए एयरपोर्ट दिखेंगे. उनमें जेवर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय मानकों पर होगा. उस एयरपोर्ट को हम दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत अन्य शहरों के एयरपोर्ट से बेहतर बनाएंगे. आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा कि मौजूदा समय में कानपुर एयरपोर्ट से अभी हर साल 30 हजार यात्री सफर करते थे, पर अब एक साल के अंदर यह संख्या प्रतिवर्ष 10 लाख के आसपास होगी.
कहां-कहां की मिलेंगी फ्लाईट
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साल 2013-14 में यूपी के अंदर प्रति हफ्ता 652 फ्लाइट्स का संचालन होता था, अब कुल 1595 फ़लाइट्स का संचालन होने लगा है. उन्होंने अपने मंच से कानपुर के लिए बड़ी घोषणा की और कहा मुझे मालूम है, अभी कानपुर से मुंबई और बैंगलुरु की फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है. हालांकि आने वाले दो महीने के अंदर यहां से दिल्ली की फ्लाइट शुरू हो जाएगी.
कानपुर एयरपोर्ट के बारे में खास बातें
कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि, चकेरी एयरपोर्ट पर नया सिविल इन्क्लेव कानपुर वासियों के लिए बड़ा तोहफा है. अब कानपुर के साथ ही अन्य जिलों- फतेहपुर, उन्नाव, कन्नौज, फर्रुखाबाद, झांसी व बुंदेलखंड के अन्य जिलों में रहने वाले लाखों लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा. सीएम योगी ने अपने सम्बोधन में बताया कि, 2017 के पहले यूपी में दो एयरपोर्ट क्रियाशील थे. जबकि 2023 में 9 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं. हमारा उद्देश्य है यूपी में हर कमिश्नर स्तर पर एक एयरपोर्ट हो, जिससे लोगों को सफर करने में किसी तरह की दिक्कत ना हो.
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि आने वाले समय में हम हर नागरिक को उड़ने का मौका देंगे. पीएम मोदी ने भी ये है कहा कि हर नागरिक के लिए हवाई जहाज का सफर सुगम व सरल किया जाए. इसलिए हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मेयर प्रमिला पाण्डेय, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, सांसद सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह भोले, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, अभिजीत सिंह सांगा, नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया के चेयरमैन संजीव कुमार, अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एसपी गोयल, कमिश्नर डॉ. राजशेख़र, डीएम विशाख जी समेत अन्य अफसर उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः बेहद भव्य है कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट की नई इमारत, देखिए photo