कानपुर: अभी तक शहर के चिड़ियाघर में घूमने आने वाले दर्शक यहां शेर, चीता, भालू, सफेद बाघ समेत कई अन्य वन्यजीवों का तो दीदार करते ही थे, अब वह फिल्मों में दिखने वाले जंगलों का लुत्फ प्राणिउद्यान परिसर के अंदर घूमकर उठा सकेंगे.
दरअसल नए साल पर कानपुर जू में जंगल सफारी की शुरुआत हो गई है. जू के 32 हेक्टेयर में फैले इस जंगल में मौजूद अजगर, मगरमच्छ और विदेशी पक्षियों को अब दर्शक बेहद पास से देख सकेंगे. हालांकि दर्शकों को शांत वातावरण और शालीनता का ध्यान रखना होगा और जू प्रशासन की ओर से मौजूद गाइड उन्हें हर छोटी-बड़ी जानकारी देगा.
जू के निदेशक केके सिंह कहना है कि इस जंगल सफारी की हरियाली ऐसी है कि हर कोई इससे आकर्षित होता है. 18 हेक्टेयर में फैली झील के बीचोबीच जब कारमोरेंट, ओपेन बिल स्टार्क, पेंटेड स्टार्क जैसे विदेशी पक्षी अपने बच्चों को खाना खिलाते दिखते हैं. मानो एक पल के लिए ऐसा लगता है कि जैसे हम विदेश में किसी झील को निहार रहे हों. इसी तरह विदेशों में जिस तरह समुद्र किनारे मगरमच्छ व अजगर सनबाथ करते हैं. ठीक उसी तरह का नजारा अब कानपुर जू में दर्शक देख सकेंगे.