उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिकरू कांड : इंस्पेक्टर इन्द्रपाल सरोज की भूमिका संदिग्ध, होगी जांच

कानपुर नगर जनपद के चर्चित बिकरू कांड को लेकर एसआईटी द्वारा की गई जांच में तमाम पुलिस कर्मियों और अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध मिली है. ऐसे में एसआईटी जांच के आधार पर उत्तर प्रदेश शासन के सचिव ने जोन के पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक को कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं.

बिकरू कांड में संदिग्ध भूमिका पर होगी इन्द्रपाल सरोज की जांच.
बिकरू कांड में संदिग्ध भूमिका पर होगी इन्द्रपाल सरोज की जांच.

By

Published : Nov 22, 2020, 12:01 PM IST

कानपुर : नगर जनपद के चर्चित बिकरू कांड को लेकर एसआईटी द्वारा की गई जांच में तमाम पुलिस कर्मियों और अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध मिली है. ऐसे में एसआईटी जांच के आधार पर उत्तर प्रदेश शासन के सचिव ने जोन के पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक को कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. जिसमें कन्नौज जिले में तैनात रहे तालग्राम थानाध्यक्ष इन्द्रपाल सरोज का भी नाम शामिल है. हालांकि हाल ही में इन्द्रपाल सरोज रिश्वत लेने के आरोप में जेल भेजे जा चुके हैं.

फरियादी से रिश्वत लेने का आरोप

सूत्रों के अनुसार 09 नवम्बर को प्रदेश शासन के सचिव तरूण गावा ने लखनऊ व कानपुर जोन के पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र भेज कर आदेश दिया कि 02 जुलाई की रात कानपुर नगर जिले के थाना चौबेपुर क्षेत्र के बिकरू गांव में हुए कांड की एसआईटी जांच में दोषी पाए गए अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस अधीनस्थ श्रेणी के अधिकारियों की (दंड एवं अपील) नियमावली 1991 के अंतर्गत कार्रवाई की जाए.

बिकरू कांड में अलग-अलग भूमिका के लिहाज से अलग-अलग कार्रवाई करने के लिए पुलिस कर्मियों की सूची तैयार की गई है. इस सूची में वृहद दंड की कार्रवाई के लिए 08 पुलिस कर्मियों के नाम शामिल हैं. जबकि लघु दंड की कार्रवाई की सूची में 06 पुलिस कर्मी शामिल हैं. इसके अलावा 23 पुलिस कर्मियों की एक सूची और तैयार की गई. जिसमें यह आदेश दिया गया है कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर और लखनऊ जोन द्वारा किसी सक्षम अधिकारी से उन 23 पुलिस कर्मियों की प्रारंभिक जांच कराकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. इन 23 पुलिस कर्मियों की लिस्ट में ही तालग्राम थाने के प्रभारी निरीक्षक के पद पर हाल ही में तैनात रहे इन्द्रपाल सरोज का भी नाम 18 नम्बर पर शामिल है.

हालांकि निरीक्षक इन्द्रपाल सरोज वर्तमान समय में जेल में हैं. उन पर फरियादी से रिश्वत लेने के आरोप थे और इस मामले के वीडियो भी वायरल हुए थे. जिसके बाद उनके खिलाफ तालग्राम थाने में ही रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी. बताया गया कि कानपुर नगर के थाना चौबेपुर में उप निरीक्षक के पद पर तैनात रहे इन्द्रपाल सरोज की भूमिका भी एसआईटी की जांच में संदिग्ध पाई गई है. हालांकि जब इस मामले को लेकर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि इस तरह के किसी आदेश की उन्हें जानकारी नहीं हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जिस थाने में तैनाती के समय की जांच होगी, उसी जनपद में यह आदेश भेजा गया होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details