उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: मौरंग मंडी में अवैध कब्जे पर चला बुल्डोजर

यूपी के कानपुर में प्रशासन ने अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चलवाया. इसके चलते प्रशासन ने लाखों की सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया.

kanpur news in hindi
मौरंग मंडी में अवैध कब्जा

By

Published : Jul 15, 2020, 4:57 PM IST

कानपुर:जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चलाया. इसके चलते प्रशासन ने लाखों की जमीन को कब्जा मुक्त कराया. इस दौरान दुकानदारों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन के काम में व्यवधान डालने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. प्रशासन की इस चेतावनी पर दुकानदार पीछे हट गए.

कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत विनगंवा मौरंग मंडी में अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशसान का बुल्डोजर चला. इस दौरान कुछ दुकानदारों ने दुकान तोड़े जाने का विरोध किया. मौके पर मौजूद बिधनू थाने के कार्यवाहक थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने दुकानदारों को समझाया. थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी के पास जगह के कागज हो तो दिखाए, नहीं तो प्रशासन के काम में व्यवधान न डाले. थानाध्यक्ष के समझाने पर दुकानदार पीछे हट गए.

इसके बाद प्रशासन ने लाखों की कीमत की जमीन को कब्जा मुक्त कराया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. बता दें कि केडीए अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि कुछ दुकानदारों ने अवैध तरीके से दुकानें बनवाई हैं. इसके बाद प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए यह कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details