आईआईटी कानपुर जल्द देगा 30000 पोर्टेबल वेंटिलेटर
आईआईटी कानपुर कोरोना मरीजों के लिए जल्द तैयार करेगा 30,000 पोर्टेबल वेंटिलेटर. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने सीएसआर फंडिंग को मंजूरी दी है. भारतीय एंजेल नेटवर्क भी इस काम में सहयोग करेगा.
कानपुर: आईआईटी कानपुर कोरोना मरीजों के लिए जल्द तैयार करेगा 30,000 पोर्टेबल वेंटिलेटर. इन्क्यूबेट कंपनी Nocca रोबोटिक्स स्वदेशी, सस्ती और पोर्टेबल वेंटिलेटर विकसित करने में आईआईटी कानपुर की मदद करने के लिए पहली इकाई के रूप में आगे आया है. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने सीएसआर फंडिंग को मंजूरी दी है जो कि प्रोटोटाइप, अनुसंधान और विकास के लिए उपयोग किया जाएगा. इसमें डिवाइस के परीक्षण के साथ-साथ क्लिनिकल परीक्षण भी किया जाएगा. भारतीय एंजेल नेटवर्क भी इस काम में सहयोग करेगा.