उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की मौत

कानपुर में रोटावेटर की चपेट में आने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. किसान खेत जोतते समय रोटावेटर की चपेट में आ गया था.

Etv Bharat
कानपुर में रोटावेटर से किसान की मौत

By

Published : Sep 12, 2022, 7:58 AM IST

कानपुर: जिले के साढ़ थाना क्षेत्र के पर्वतखेड़ा गांव में रविवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ट्रैक्टर से खेत जोत रहा किसान अचानक रोटावेटर की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस और मृतक के परिजनों को दी. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.

इसे भी पढ़े-हथियारों के साथ युवक की तस्वीरें वायरल, कार्रवाई के आदेश

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भूरा यादव पर्वतखेड़ा गांव का रहने वाला है. रविवार दोपहर जब भूरा यादव गांव के ही किशन सुनार के खेत को ट्रैक्टर से जोत रहा था, तभी वह रोटावेटर की चपेट में आ गया. इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मंदिर में बैठे पुजारी ने पीड़ित युवक की चीख पुकार सुनने के दौरान ग्रामीणों को बुलवाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोटावेटर में फंसे शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़े-अमरोहा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, इनामी बदमाश गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details