कानपुर :वार्ड नंबर 14 में स्ट्रीट लाइट न जलने की समस्या का निदान न होने पर यहां की पार्षद शालू कनौजिया ने खुद ही मरम्मत का बीड़ा उठा लिया. सीढ़ी लगाकर खंभे पर चढ़ गईं. उनका कहना है कि बिजली विभाग एवं नगर निगम में उनकी नहीं सुनी गई. यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
बिजली विभाग एवं नगर निगम में नहीं हो रही सुनवाई :वार्ड नंबर 14 में एक महिला को खंभे पर सीढ़ी लगाकर चढ़ते देख मोहल्ले वालों की एवं राहगीरों की भीड़ लग गई. कुछ देर बाद पता चला कि महिला कोई और नहीं, स्थानीय पार्षद शालू कनौजिया हैं. वह खंभे पर लगी स्ट्रीट लाइट की प्लास की मदद से मरम्मत की कोशिश करने लगीं. उन्होंने बताया कि वह बिजली विभाग एवं नगर निगम में कई दिनों से क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटें सही करने के लिए निवेदन कर रही हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. उनके वार्ड में यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है. जब वह पूरी तरह से निराश हो गईं तो स्ट्रीट लाइट सही करने की सोची. इसके बाद वह उस इलाके में पहुंचीं, जहां स्ट्रीट लाइटें खराब हैं.