कानपुरःगोविंद नगर और किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव पीएल पुनिया व राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्तांओं का जोश बढ़ाया. साथ ही उन्होंने संकेत दिए कि किदवईनगर सीट से पूर्व विधायक अजय कपूर की दावेदारी सबसे मजबूत है.
किदवई नगर स्थित रिचा मंगलम गेस्ट हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएल पुनिया ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. गृहमंत्री अमित शाह के लिए उन्होंने कहा कि उन्हें दूरबीन से अपराधी नहीं दिखते हैं. गातार उत्तर प्रदेश में अपराध हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और अब कांग्रेस पूर्ण बहुमत से यूपी में सरकार बनाने जा रही है.
कांग्रेस की ओर से गोविंदनगर और किदवईनगर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. ये भी पढ़ेंः यूपी के चुनावी दंगल में इन बयानों ने लगाई आग...जानिए किस नेता ने कौन सा बयान दिया
प्रमोद तिवारी ने कहा कि आज कार्यकर्ताओं में जोश देखकर ऐसा लगा कि महानगर में एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी की मांग है. कांग्रेस पार्टी फिर से कानपुर महानगर में अधिक से अधिक सीटों पर आ रही है. आने वाले 2022 चुनाव में विधानसभा जीतने का मक़सद नहीं है बल्कि लोकतंत्र को बचाना है.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि टुकड़ों में हिंदुस्तान बेचा जा रहा है, जिसको हमें अब बचाना है. यह भारतीय जनता पार्टी की साजिश है कि चुनाव को आगे कराए जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दो खेमे हैं जिसमें पहला खेमा चुनाव कराने के लिए कह रहा है जबकि दूसरा इसे आगे बढ़ाने के लिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अबकी बार ना तो भाजपा की सरकार आ रही है और ना ही सपा की बल्कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप