कानपुर में बिहार के युवक का अपहरण कर तीन लाख रुपये वसूले. कानपुर: बिहार के युवक को नौकरी दिलाने के बहाने कानपुर बुलाकर उसका अपहरण कर लिया गया. आरोपियों ने युवक को जमकर पीटा फिर उसके परिवारवालों को फोन कर तीन लाख रुपये वसूले. आरोपी युवक को वैन में बैठाकर कहीं और ले जाने लगे लेकिन उसने शोर मचा दिया, जिसके बाद जुटी भीड़ ने उसे बचा लिया. इसके साथ ही आरोपी भी पकड़ लिए गए. मामला कानपुर साउथ के किदवई नगर थाना क्षेत्र का है.
स्टेशन पर उतरते ही कर लिया अपहरण
बिहार में अररिया के रहने वाले गजेंद्र पटेल ने पुलिस को बताया कि उसे काम दिलाने के बहाने आरोपियों ने बुलाया था. बुधवार दोपहर करीब 2 बजे वह कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतरा. जिसके बाद पम्मी और सूर्य प्रकाश ने उसे वैन में बैठा लिया और एक कमरे में ले गए. यहां उसे बंधक बनाकर जमकर पीटा. इसी के साथ ही 3 लाख रुपए फिरौती मांगी. गजेंद्र के अनुसार 3 लाख रुपए की फिरौती दे भी दी गई है.
शोर मचाने पर जुट गई भीड़
गजेंद्र के मुताबिक दोनों आरोपी वैन से गुरुवार को उसे दूसरी जगह ले जा रहे थे. किदवई नगर थाना क्षेत्र के साइड नंबर वन चौराहे पर बहाने से वह वैन से उतरा. इसके बाद मौका देखकर शोर मचा दिया. वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस और भीड़ ने वैन को घेर लिया और गजेंद्र को बचा लिया. वहीं सूचना पाकर पहुंची किदवई नगर पुलिस सभी आरोपियों को लेकर थाने पहुंची.
जीआरपी कर रही मामले की जांच
वहीं अब कानपुर पुलिस पूरे मामले से किनारा करने में लगी हुई है. किदवई नगर पुलिस ने जांच पड़ताल कर सभी को हरबंस मोहाल थाने भेज दिया. जिसके बाद हरवंश माहौल पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि ट्रेन से उतरने के बाद गजेंद्र का अपहरण हुआ था. पुलिस ने पूरे मामले को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया है. कानपुर की रेलवे पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : 34 साल पहले तीन कांग्रेस नेताओं ने हाईजैक किया था विमान, पान मसाले के डिब्बे में बम की बात कह यात्रियों को डराया था, कोर्ट में सुनवाई
यह भी पढ़ें : वायुसेना अफसर बनकर युवाओं से की लाखों रुपये की ठगी, देता था नौकरी का ऑफर