उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, किसे मिलेगा गैंगस्टर विकास दुबे पर रखा गया लाखों का इनाम

बिकरू कांड के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर में मार गिराए जाने के करीब पांच महीने बाद उस पर रखे लाखों के इनाम पाने वाले नामों की घोषणा कर दी गई है. उज्जैन पुलिस ने 6 नामों को फाइनल किया है.

विकास दुबे
विकास दुबे

By

Published : Dec 5, 2020, 8:03 PM IST

कानपुर: एनकाउंटर में मार गिराए गए कुख्यात अपराधी विकास दुबे पर रखे गए लाखों के इनाम के लिए 6 लोगों के नामों का एलान कर दिया गया है. इसमें महाकाल मंदिर का एक फूल विक्रेता, दो सुरक्षाकर्मी और तीन पुलिसकर्मी के नाम शामिल हैं. इन सभी लोगों को दुर्दांत विकास दुबे पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा घोषित की गई पांच लाख की राशि दी जाएगी. उज्जैन जोन के आईजी के नेतृत्व में गठित टीम ने इन 6 लोगों के नाम फाइनल किए हैं. उज्जैन पुलिस इनाम राशि को क्लेम करेगी.

इनको मिलेगा इनाम
उज्जैन पुलिस ने महाकाल ज्योतिर्लिंग परिसर के फूल विक्रेता सुरेश कहार, सुरक्षाकर्मी धर्मेंद्र और राहुल, तीन सिपाही विजय राठौर, जितेंद्र कुमार और परशुराम के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है.

2 जुलाई की रात बिकरू कांड में डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिसवालों की निर्मम हत्या कर फरार हुए विकास की तलाश में यूपी समेत कई राज्यों की पुलिस व एसटीएफ लगी थी. उस पर घोषित इनामी राशि भी बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई थी. 9 जुलाई की सुबह विकास को उज्जैन के महाकाल मंदिर में पकड़ लिया गया था. वहां से कानपुर लाते समय 10 जुलाई की सुबह थाना सचेंडी में कार पलटने के बाद कुख्यात विकास को एनकाउंटर में मारा गया था. पांच महीने बाद उज्जैन पुलिस ने इनाम के लिए 6 नामों पर मुहर लगा दी है.

महाकाल मंदिर में लगे सीसीटीवी से तय हुए नाम
उज्जैन पुलिस की टीम ने मंदिर परिसर के 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके साथ ही चश्मदीदों के बयान दर्ज किए गए. उसके आधार पर 6 लोगों के नाम तय किए जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details