उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर : भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला, पुलिस से हुई झड़प

By

Published : Nov 17, 2019, 5:22 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भाजपाइयों ने राहुल गांधी का पुतला फूंका. इस मौके पर भाजपाइयों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

राहुल गांधी का पुतला

कानपुर: जनपद के परेड चौराहे पर शनिवार को मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंका. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई. इस मौके पर भाजपा शहर अध्यक्ष और विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि राफेल को लेकर राहुल गांधी ने देश की जनता को भ्रमित किया है.

भाजपाइयों ने फूंका राहुल गांधी का पुतला.
कानपुर महानगर में विधायक सुरेंद्र मैथानी के नेतृत्व में इकट्ठा होकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कानपुर नगर के गोविंद नगर से भाजपा विधायक सुरेश मैथानी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी कोर्ट में एक तरफ माफी मांगते हैं, तो दूसरी ओर जनता को भ्रमित करने का कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के दिए हुए बयान का पाकिस्तान लाभ उठाता है.

इसे भी पढ़ें -मथुरा: ढोल मंजीरा लेकर प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन

विधायक सुरेश मैथानी ने कहा कि राहुल गांधी देश की जनता से माफी मांगे. वरना इस तरह के आंदोलन जारी रहेंगे. वहीं पुतला दहन के दौरान भाजपाइयों की पुलिस से झड़प भी हुई.








ABOUT THE AUTHOR

...view details