कानपुर: जिले केअधिवक्ता अनुराग पांडेय (Anurag Pandey) यूपी बार काउंसिल (UP bar council) के सदस्य चुने गए हैं. बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष और सदस्य बीके श्रीवास्तव के निधन के बाद खाली सीट पर हुए चुनाव पर उन्होंने चुनाव जीतकर सदस्य पद पर जीत दर्ज कर लिया है. ये कानपुर से दूसरे सदस्य बने हैं. यह चुनाव का रूप ले रहा है, क्योंकि अनुराग पांडे कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे के पुत्र हैं.
उप्र. बार काउंसिल सदस्य (UP bar council member) बीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के निधन से रिक्त पद पर बार काउंसिल की तरफ चुनाव कराया गया. इस चुनाव में 10 प्रत्याशी थे, जिसमें मुख्य मुकाबला अनुराग पांडेय व धीरज श्रीवास्तव के बीच रहा. धीरज श्रीवास्तव स्व. बीरेन्द्र श्रीवास्तव के पुत्र हैं और महाधिवक्ता के नेतृत्व में लड़ रहे थे. रविवार को काउंसिल के सदस्य सचिव और चुनाव अधिकारी शिव किशोर गौड़ ने मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की, जिसमें अनुराग पांडेय को 14 मत व धीरज श्रीवास्तव को 10 मत मिले. एक मत अवैध घोषित किया गया गया.