कानपुर:कानपुर में पिछले 2 दिन से (20 और 21 अक्टूबर) अग्निवीर सेना भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान 50 अभ्यर्थी फर्जी मार्कशीट के साथ पकड़े गए हैं. मामला कानपुर के अर्मापुर स्थित आर्मरीना स्टेडियम से सामने आया है. जहां 20 अक्टूबर से अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
गौरतलब है कि 20 और 21 अक्टूबर को गोंडा के अभ्यर्थियों को प्रक्रिया में शामिल होना था, जैसे ही आर्मी के अफसरों ने अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचें तो 50 अभ्यर्थी ऐसे सामने आए, जिनकी 10वीं की मार्कशीट फर्जी थी. अफसरों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी. वहीं, सभी अभ्यर्थी को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है. साथ ही अन्य अभ्यर्थियों के दस्तावेज गहनता से जांच की जा रही है.
पहले दिन अभ्यर्थियों ने किया था हंगामा, व्यवस्थाओं से हैं नाखुश: अर्मापुर स्टेडियम में शहर से सैकड़ों किलोमीटर दूर की यात्रा के बाद सेना में नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों ने पहले दिन ही जमकर हंगामा किया था. तब मामला, ऊंचाई के पैमाने में हेरफेर को लेकर था. हालांकि, जब आर्मी के अफसरों ने युवाओं को समझाया था तो वह मान गए. वहीं, 2 दिनों से अभ्यर्थी लगातार स्टेडियम की सुविधाओं से नाखुश हैं. उनका कहना है, कि चाहे पेयजल व्यवस्था हो, या ठहरने का प्रबंध, यहां पर कुछ अच्छा नहीं है. उन्हें खुले आसमान के नीचे अपनी रात गुजारनी पड़ती है. मामले पर डीएम विशाख ने कहा कि शनिवार को जिला प्रशासन के आला अफसर स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे. अगर कोई कमी होगी तो उसे सुधरवा देंगे.
इसे भी पढे़ं-कानपुर में अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2022 में युवाओं ने इस वजह से किया हंगामा