कानपुर:महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. मामले जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता का सबब बने हुए हैं. रविवार को जनपद में कोरोना के 341 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,436 हो गई है. वहीं 15 संक्रमितों की मौत भी हो गई.
कानपुर में 341 कोरोना के नए मामले आए सामने, 15 की मौत
यूपी के कानपुर में कोरोना के 341 नए मामले सामने आए हैं. वहीं रविवार को 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. जनपद में अब तक कोरोना से 276 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-कोरोना से मर रहे लोगों को अंतिम विदाई देती है 'क्षेत्र बजाजा कमेटी'
कानपुर महानगर में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कहर देखने को मिला. रविवार को कानपुर में कोरोना के 341 नए केस सामने आए हैं. महानगर में कुल कोरोना के संक्रमितों की संख्या 8,436 पहुंच गई है. वहीं अब तक 2,580 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. रविवार को 15 अन्य संक्रमितों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 276 पहुंच गई है. फिलहाल जनपद में 4,768 मामले एक्टिव हैं.