उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बीते 24 घंटे में पाए गए 201 कोरोना मरीज, 7 की मौत

यूपी के कानपुर जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को जिले में कोरोना के 201 नए मामले सामने आए हैं और 47 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

corona case in kanpur
कानपुर में कोरोना के कुल 1210 मामले एक्टिव है

By

Published : Jul 20, 2020, 9:54 PM IST

कानपुर:जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए और चिंता का विषय है.

जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की 2701 हो गई है. कानपुर में अब तक 1358 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं जिले में कुल 1210 मामले एक्टिव हैं.

रविवार को जिले में सात कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जनपद में अब तक कुल 135 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब सैंपलिंग की क्षमता भी बढ़ा दी है. रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details