कानपुर: महानगर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं, वहीं मंगलवार को फिर कानपुर में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 388 पहुंच गया है. इतना ही नहीं आपको बता दें कि 24 घंटे में दो लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान भी गंवा दी है. अब फिर महानगर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है.
कानपुर में बढ़ते संक्रमण से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. महानगर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 388 हो गई है. वहीं 24 घंटे में दो नए मौतों के साथ अब महानगर में कोरोना वायरस से मारने वालों की संख्या 13 पहुंच गई है, वहीं 305 लोग सही होकर अपने घर आ चुके हैं. कानपुर महानगर में एक्टिव केस 70 हैं.