उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में फिर फटा 'कोरोना' बम, 24 घण्टे में 2 मौतों के साथ 16 नए मामले

यूपी के कानपुर में मंगलवार को 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 388 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो गई है.

etv bharat
कानपुर में मिले 16 नए कोरोना मरीज

By

Published : Jun 3, 2020, 7:59 AM IST

कानपुर: महानगर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं, वहीं मंगलवार को फिर कानपुर में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद महानगर में संक्रमितों का आंकड़ा 388 पहुंच गया है. इतना ही नहीं आपको बता दें कि 24 घंटे में दो लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान भी गंवा दी है. अब फिर महानगर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है.

कानपुर में मिले 16 नए कोरोना मरीज

कानपुर में बढ़ते संक्रमण से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. महानगर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 388 हो गई है. वहीं 24 घंटे में दो नए मौतों के साथ अब महानगर में कोरोना वायरस से मारने वालों की संख्या 13 पहुंच गई है, वहीं 305 लोग सही होकर अपने घर आ चुके हैं. कानपुर महानगर में एक्टिव केस 70 हैं.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग तेज, कांग्रेस नेता ने खून से लिखा पत्र

कानपुर में आए केस में अनवरगंज, पतारा, बिल्हौर सुजातगंज, शिवराजपुर, डिप्टी पड़ाव, डफरिन बाबू पुरवा और ककवन के क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. सभी जगह सील कर दी गई हैं और वहां से आसपास के लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details