उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात में सरकारी योजनाओं का दिख रहा असर, ग्रामीणों ने पीएम मोदी को किया धन्यवाद

यूपी के कानपुर देहात जिले में सरकार की योजनाओं का असर साफ दिखाई दे रहा है. इसको लेकर जिले के अकबरपुर नगर पंचायत पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने उन गलियों का जायजा लिया, जहां कभी सिर्फ खंडहर और झोपड़पट्टियां ही दिखाई देती थीं.

etv bharat
पीएम आवास योजना के तहत बने घर.

By

Published : Jan 31, 2020, 2:36 PM IST

कानपुर देहातः अकबरपुर नगर पंचायत क्षेत्र को सरकार ने अभी तक 25 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए दिया है. साथ ही अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों आवास और शौचालय ग्रामीणों को दिए जा चुके हैं. इन योजनाओं से बेहद खुश नजर आ रहे ग्रामीणों की मानें तो वह चाहते हैं कि ऐसी ही सरकार हमेशा रहे.

सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत.

गरीबों ने मोदी को किया धन्यवाद
जब ईटीवी भारत की टीम सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत देखने निकली तो ग्रामीणों ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. ग्रामीणों ने कहा कि वह चाहते हैं ऐसी ही सरकार हमेशा रहे, जो कि गरीबों का सहारा बन सके. ग्रामीणों ने बताया कि जिन घरों में वे रहते थे, वहां जानवर भी रहना नहीं पसंद करते थे. आज उन लोगों को दो कमरे और किचन, बाथरूम सब मिला है.

वहीं अकबरपुर नगर पंचायत क्षेत्र की चेयरमैन ज्योत्सना कटियार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने अभी तक 25 करोड़ रुपये विकास कार्य हेतु दिया है. उस पैसे से यहां के लोगों को 2 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास और स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2400 शौचालय दिए जा चुके हैं. ज्योत्सना कटियार का कहना है कि वह सरकार की योजनाओं के जरिए जनता की सेवा करके बेहद खुश हैं.

यह भी पढ़ेंः-कानपुर देहात: नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, धरने पर बैठीं महिलाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details