कानपुर देहात :उत्तर प्रदेश सरकार कितनी भी कोशिश करे, लेकिन सूबे में शराब माफिया पर शिकंजा कसता नजर नहीं आ रहा है. शराब माफिया इतने हावी है कि अब वो 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए सूबे के सभी जिलों में जहरीली शराब बनाने वाले केमिकल को सप्लाई करना चालू कर दिया है. ताजा मामला कानपुर देहात के कोतवाली अकबरपुर है, जहां पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत दो युवकों को जहरीली शराब बनाने वाले केमिकल के साथ गिरफ्तार किया.
कानपुर देहात : लोकसभा चुनाव में होना था जहरीली शराब का इस्तेमाल, दो गिरफ्तार
कानपुर देहात के कोतवाली अकबरपुर के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत दो युवकों को जहरीली शराब बनाने वाले केमिकल के साथ गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इसका इस्तेमाल होना था.
लोकसभा चुनाव में होना था जहरीली शराब का इस्तेमाल
दरअसल पुलिस को इस मामले की सूचना मिली थी किकानपुर चौवेपुर के दो युवक जहरीली शराब बनाने वाला केमिकल लेकर जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने उन्हें माल समेत गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस की मानें तो एक दिन में 15 सौ लीटर जहरीला केमिकल तैयार किया जाता है.