उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर देहात: जानवर बांधने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत

उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जानवर बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. इस विवाद में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए.

kanpur dehat news
दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : Aug 24, 2020, 3:52 PM IST

कानपुर देहात: जिले के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपालपुर गड़रिया के मजरा घुक्खापुरवा गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया. यह विवाद गांव के शिवराम और वीरेंद्र के बीच जानवर बांधने को लेकर हुआ. विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर प्रहार किए. इस विवाद में एक शख्स की मौत भी हो गई.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष.

इस खूनी संघर्ष में शिवराम सहित 6 से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान डॉक्टर ने शिवराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी है.

परिजनों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों ने शिवराम को दूसरे अस्पताल में रिफर करने को कहा था, लेकिन इस दौरान एंबुलेंस न मिलने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details