उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर: पानी की बौछार के आगे नहीं टिक पाए प्रदर्शनकारी लेखपाल

By

Published : Dec 30, 2019, 7:31 AM IST

कानपुर में बीते कई दिनों से अपनी आठ सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर अड़े लेखपालों का शुक्रवार को प्रदर्शन समाप्त हो गया.

etv bharat
पानी के बौछार से खत्म हुआ लेखपालों का धरना


कानपुर देहात:जिले में बीते कई दिनों से लेखपाल अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. शुक्रवार को लेखपाल संघ का धरना प्रदर्शन का 13 वां दिन था. आज प्रदर्शन कर रहे लेखपालों पर प्रशासन ने पानी की बौछार करवाई. जिससे प्रभावित होकर प्रदर्शनकारियों का धरना समाप्त हो गया. बीते दिनों से धारा 144 लागू होने के बावजूद भी लेखपाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

पानी के बौछार से खत्म हुआ लेखपालों का धरना


दरअसल मामला कानपुर देहात के माती मुख्यालय का है. जहां बीते कई दिनों से लेखपाल कलेक्ट्रट के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे लेखपालों ने बताया कि उनका शांति के साथ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. जब तक कि उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: कानपुर: CAA के विरोध पर हिंसक प्रदर्शन में फूंकी गईं गाड़ियां, स्कूली छात्राएं फंसी

बिना अनुमति के कोई भी जनपद कानपुर देहात में धरना ना करे, नहीं तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. पूरे जनपद में धारा 144 लागू है और लेखपालों का धरना खत्म कराया जा चुका है.

-आनंद कुमार, एसडीएम, अकबरपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details